सी एस पाण्डेय
O- पुलिस व अबकारी के संयुक्त टीम ने दर्जनों घरों की ली तलाशी
बभनी। विकास खण्ड बभनी के ग्रामीण इलाकों को शराब की अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बभनी क्षेत्र के एक दर्जन घरों में छापेमारी कर तलाशी ली।इस दौरान पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

विकास खण्ड बभनी के विभिन्न गांवों में अवश्य ध कच्ची शराब का कारोबार पनप रहा है क्षेत्र के बैना, इकदीरी,बभनी,चपकी, मचबन्धवा,कोगा,रन्दह सहित विभिन्न गांवों में कच्ची शराब का अवैध कारोबार पर फूल रहा है मंगलवार की देर शाम बभनी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की । छापेमारी के दौरान एक दर्जन घरों की तलाशी ली ।छठ पर्व होने के कारण आबकारी विभाग को बड़ी सफलता नहीं मिल सका । बावजूद इसके बभनी के अयोध्या गुप्ता और विकास विश्वकर्मा के घर से पांच पांच लीटर शराब और लहन नष्ट किया। आबकारी विभाग की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्र की लोगों की मानें तो इस तरह समय समय पर छापेमारी हो तो अवैध शराब कारोबारियों पर अकुश लग पाएगा।प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि दो लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।







