चंदौली जिले नौगढ़ दुर्गा मंदिर पोखरे के समीप अब सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। यह भवन कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड के तहत लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
राबर्ट्सगंज के सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने मंगलवार की भोर में दुर्गा मंदिर पोखरे पर अर्घ्य अर्पण के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण से क्षेत्रवासियों को शादी-विवाह, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए अब दूर नहीं भटकना पड़ेगा।
दुर्गा मंदिर पोखरा नौगढ़ क्षेत्र का आस्था व सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। सांसद की इस घोषणा से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणों ने इसके लिए उनका आभार जताया है।







