



राजन
सभासद,ईओ,सीएसआई, डीपीएम और कर्मचारियों ने किया श्रमदान,आमजन भी हुए शामिल
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयन्ती के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा नगर के महावीर पार्क,फ़तहा गंगा घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें वार्ड के सभासद,ईओ,सीएसआई,डीपीएम, कर्मचारियों,वार्ड समिति के सदस्य सहित आमजन भी शामिल हुए।
शासन के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी निकायों में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सहित अन्य अभियान चलाकर उनकी जयंती को मनाया जा रहा है।इस मौके पर ईओ जी लाल ने कहा है कि अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर सभी के साथ मिलकर फतहा गंगा घाट और महावीर पार्क पर साफ सफाई कर श्रमदान किया गया है।श्रमदान कर लोगों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर सभासद नीरज गुप्ता,शशिधर साहू,ईओ जी लाल, सीएसआई मनोज सेठ,डीपीएम संजय सिंह,सफाई नायक करन मलिक,सलमान,मनोज अली,सिराज अली,एसबीएम टीम के सदस्य, कर्मचारी सहित वार्ड के आमजन भी मौजूद रहे।