खराब ट्रांसफार्मर लगा कर किया धांधली, विधायक निधि से मिली रकम भी बेअसर, बिजली विभाग पर उठी उंगली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

रामगढ़ (सोनभद्र) । प्रदेश की योगी सरकार बिजली आपूर्ति को लेकर लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जिले के सदर क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही का ताजा मामला सामने आया है, जहां विधायक निधि से जारी 1.30 लाख रुपये की राशि के बावजूद उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

सदर विधायक भूपेश चौबे ने क्षेत्र की बिजली समस्या को देखते हुए अपनी निधि से ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए बिजली विभाग को धनराशि उपलब्ध कराई थी। विभाग ने आठ बार मांग के बाद ट्रांसफार्मर तो लगाया, लेकिन वह भी खराब निकला। इलाके में ट्रांसफार्मर लगाने के बाद बिजली नहीं आई, जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है।

बिजली न मिलने से परेशान उपभोक्ताओं ने जब अधिकारियों से शिकायत की, तो उन्हें नया ट्रांसफार्मर लगाने के बदले 2,000 रुपये की अवैध मांग का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब अभी ट्रांसफार्मर लगा ही है और बिजली आई ही नहीं, तो वह खराब कैसे हो गया?

इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता ए.के. सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि “मामला संज्ञान में है, जेई और एसडीओ को मौके पर भेजा जा रहा है। जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी, जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा”।

वही सदर विधायक भूपेश चौबे ने इस मामले पर कहा कि “इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी बिजली विभाग के अधिकारी बेखौफ है और योगी सरकार को बदनाम कर रहे है अधिकारी, जनता से धोखा बर्दाश्त नहीं होगा”।

इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि मामले की जांच हो और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?