



नौगढ़(चन्दौली)में ठगो का खेल अभी तक रुका नहीं हैं मार्केट में फिर से ठगो ने दुकानदारो को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है आपको बता दे कि नौगढ़ मार्केट में सोमवार की शाम एक दिलचस्प घटना घटी जब तीन
युवक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार होकर भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित काशीनाथ केशरी की कपड़े की दुकान पर आए। युवकों ने दुकानदार से चार जींस और तीन शर्ट पैक कराए, जिसका बिल ₹4050 था।

इसके बाद, युवक ने QR स्कैनर करके फर्जी भुगतान किया और स्क्रीमशॉट भी दिखाया लेकिन दुकानदार काशीनाथ को शक हुआ उन्होंने गूगल पे पर भुगतान चेक किया और पाया कि कोई पैसे नहीं आए थे।
जब युवक को इस बारे में बताया, तो वे आपस में बात करने लगे और उन सबके चेहरे पर घबराहट साफ साफ दिखने देने लगा पकड़े जाने के डर से वहा से भाग गए। दुकानदार की चतुराई से दुकानदार अपने ₹4000 तो बचाए ही और फ्रॉड का प्रयास विफल कर दिया। आपको बता दे कि ये ठग पहले भी मार्केट के लोगों को अपना शिकार बना चुके है पर इस बार इनकी चालाकी नहीं चला और इनका योजना नाकाम हो गया।
काशीनाथ ने घटना के बाद स्टेट बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से युवक की तस्वीरें निकाली और पहचानने की कोशिश की, लेकिन वे बाहर के थे इसी लिए पहचान में नहीं आए।