



नौगढ़(चन्दौली) थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। फूलमती देवी (58 वर्ष) जो रोज की तरह आज भी कुएं से पानी लेने गई थीं, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गईं। उनका आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने उन्हें कुएं से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों में शोक
महिला की मौत से परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फूलमती देवी के परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं, जो अपने परिवार के साथ रहते हैं।