Search
Close this search box.

दबंगो ने पीड़ितों पर सुलह करने का बना रहे हैं दबाव।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 एसपी को पीड़ित ज्ञापन देकर मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई करने की लगाई गुहार

0 ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खैरटिया का मामला

सोनभद्र। जनपद में ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खैरटिया गांव निवासी पीड़ित अभिषेक कुमार पुत्र इंद्रजीत के ऊपर वह परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया बीती 18 नवंबर की रात्रि जिस पर 19 नवंबर को ओबरा थाने में पीड़ित द्वारा एप्लीकेशन दिया गया तो पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी वहीं पीड़ित अभिषेक कुमार ने बताया कि यह सूचना विपक्षी को पता चलते ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर हम लोगों पर अनावश्यक तुलना करने को दबाव बनाया जा रहा है जिस पर शुक्रवार को पुणे पीड़ित परिवार एसपी दरबार पहुंचकर एडिशनल एसपी मुख्यालय से मुलाकात करते हुए मामले से अवगत कराया और मामले में उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई करने की लगाई गुहार।
पीड़ित अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रार्थी के घर शादी समारोह का फंक्शन चल रहा था इस बीच रात्रि में छोटे भाई द्वारा बहन को छोड़ने घर बाइक बाइक से गया हुआ था आते वक्त खैरटिया स्थित दी बाबा के पास गांव के कुछ लोग द्वारा जबरी बाइक रोककर मारा पीटा गया जिस पर वह अपनी आपबीती जाकर परिजनों को बताया तो परिजनों द्वारा मौके पर जाकर मामले में सच्चाई जाने का प्रयास किया गया तो फिर दबंगो द्वारा परिजनों को मारा पीटा गया जिस पर पीड़ित परिवार गुरुवार सुबह ओबरा थाने में जाकर मामले से अवगत कराया थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस प्रशासन जुटी उधर इसकी सूचना दबंग परिजनों को हुई तो उनके द्वारा आल्हा अधिकारियों और नेताओं के दबाव के साथ पीड़ित परिवार को सुल्ह समझौता के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया जाने लगा।

इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दबंग के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाया है।

वही पीड़ित अभिषेक कुमार ने बताया कि दबंग की पत्नी प्रधान है जिसके चलते उनके परिजनों द्वारा कई बार ऐसी घटनाएं आम जनमानस के साथ कर चुके है।  संबंधितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके इसलिए पुलिस ने न्याय की गुहार लगाया है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat