Search
Close this search box.

नाट्यकला का मानव जीवन से गहरा नाता रहा हैनाट्यकला का मानव जीवन से गहरा नाता रहा है : सुषमा सिंह गोंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विरेन्द्र कुमार

केवाल में नाट्य कला का हुआ शुभारंभ

विंढमगंज (सोनभद्र) । विकास खण्ड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल में बीते रात्रि अम्बेडकर नाट्य कला समिति केवाल द्वारा नाट्य कला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा सिंह गोंड जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर, विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय भाजपा वरिष्ठ नेता के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया वहीं मुख्य अतिथि ने कहा की नाट्यकला का मानव जीवन से गहरा नाता रहा है।

बदलते परिवेश में इस कला को जीवंत बनाए रखने के लिए हम सब की पहल जरूरी है। इससे सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध समाज को खड़ा करने में नाटक का बहुमूल्य योगदान होता है। ग्रामीण कलाकारों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ऐसे कार्यक्रमों में ग्रामीण क्षेत्र में दबी हुई प्रतिभाओं को भी उभरने का मौका मिलता है जो आगे चलकर ऊंचे मुकाम को हासिल करने में सफलता पाते हैं।

मौके पर अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सोमारु सिंह गोंड, विधिक सहलाकर एडवोकेट अभिनाथ यादव, सचिव रामाआशीष यादव,आडिटर अरूण कुमार गुप्ता, संचालक संजय कुमार यादव, त्रिलोकी गुप्ता ,शारदा देवी, मेवालाल गुप्ता कोषाध्यक्ष विजय सिंह गोंड,संरक्षक दिनेश यादव (ग्राम प्रधान केवाल), संरक्षक लक्ष्मी शंकर गुप्ता, राजेश रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat