Search
Close this search box.

मोटी रकम कमाई का जरिया बनती जा रही हैं नगर पालिका सोनभद्र की टेंडर प्रक्रिया : शत्रुँजय मिश्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विगत 2023-2024 के टेंडर विकास कार्यों की हो उच्च स्तरीय जांच : शत्रुँजय मिश्रा

0 कांग्रेस मीडिया प्रभारी पूर्व प्रवक्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कार्यवाही करने की मांग किया।

0 रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका सोनभद्र में कार्यों का टेंडर चहेतों को देने का लगाया आरोप।

0 विकास के नाम पर हो रही अवैध कमीशन की वसूली की हो उच्च स्तरीय जांच।

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । जिले की एकमात्र नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज जहां विगत वर्ष 2023-2024 में निकाले गए टेंडर के माध्यम से विकास कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार हुये हैं जिसके खिलाफ बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रवक्ता जिला मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भेज कर मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार में सम्मिलित ठेकेदार सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।


मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका सोनभद्र में सरकार द्वारा नगर के विकास कार्य के लिए अनेक योजनाओं पर करोड़ों रुपये का बजट दिया गया हैं और दिया भी जा रहा हैं । सरकार द्वारा मिले बजट पर नगर पालिका सोनभद्र प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से अपने चहेतों को कार्य आवंटन किया गया हैं। कार्य आवंटन करने के एवज में कमीशन के रूप में मिलने वाले मोटी रकम कमाई का जरिया बनती जा रही हैं नगर पालिका सोनभद्र की टेंडर प्रक्रिया। इतना ही नहीं नगर पालिका सोनभद्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है इस मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। ताकि आम जनमानस के लिए सरकार की योजनाओं के विकास कार्य में हुई लापरवाही पर संबंधितों दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। वही बता दे की पूर्व में भी कई संगठन द्वारा नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया को लेकर पत्राचार के माध्यम से शिकायत किया जा चुका है चर्चा में चल रही नगर पालिका में करोड़ों के टेंडर प्रक्रिया घोटाले की जांच के बाद बड़ा खेल सामने आएगा।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat