जातीय जनगणना पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जिलास्तरीय ज्ञापन देकर जताया समर्थन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दिशा-निर्देशन में पूरे प्रदेश में जातीय जनगणना की घोषणा का स्वागत किया गया। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र की सभी तहसीलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।

यह अभियान सामाजिक न्याय और समान अवसरों की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। पार्टी ने इस पहल को हाशिए पर मौजूद वर्गों की पहचान और उनके सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक बताया।
यहाँ जिला अध्यक्ष मनोज देव पांडेय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा, “जातीय जनगणना सामाजिक न्याय का सशक्त औजार है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि कौन-से वर्ग अब भी विकास की मुख्यधारा से दूर हैं।” इस अवसर पर बाबूलाल मौर्य, चन्दन धागर सोनमती, शेषमणि, लालबहादुर कोल, रामअधार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सडर तहसील में जिला अध्यक्ष मनोज देव पांडेय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा, “जातीय जनगणना सामाजिक न्याय का सशक्त औजार है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि कौन-से वर्ग अब भी विकास की मुख्यधारा से दूर हैं।” इस अवसर पर बाबूलाल मौर्य, चन्दन धागर सोनमती, शेषमणि, लालबहादुर कोल, रामअधार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


घोरावल में जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सौरव कान्त पति तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “जातीय जनगणना सामाजिक संरचना को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने का माध्यम है, जिससे योजनाएं अधिक प्रभावी बनेंगी।” संतपति मिश्रा, बाबूलाल यादव, शक्ति सिंह पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहे।

ओबरा में कार्यक्रम का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार गुर्जर ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव और प्रदेश संगठन मंत्री (पूर्वांचल) राजेंद्र पटेल ने भाग लेकर कहा, “बिना सटीक जातीय आंकड़ों के सामाजिक न्याय अधूरा है।” अमरेश यादव, जितेंद्र निषाद, विजेंद्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दुद्धी तहसील में जिला महासचिव जोगिंदर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अनिल कुमार, नवीन, पुनीत चौबे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने साझा किया कि जातीय जनगणना से उन समुदायों को प्रतिनिधित्व मिलेगा जो लंबे समय से उपेक्षित रहे हैं।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने इस पहल को गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित वर्गों के अधिकारों की पुनर्स्थापना के रूप में देखा है। पार्टी ने केंद्र सरकार से इस कार्य को पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ शीघ्रता से पूरा करने की मांग की है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?