विवेचना व बीट व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी पुलिस, एएसपी ने दिए कड़े निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह ने जिले के विवेचकों और बीट कर्मियों के कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विवेचना रजिस्टर और बीट बुक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एएसपी ने बीट आरक्षियों को निर्देशित किया कि वे अपने बीट क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब बिक्री, मादक पदार्थों की तस्करी, छेड़खानी तथा महिला उत्पीड़न में संलिप्त अपराधियों की जानकारी संकलित करें। उन्होंने कहा कि बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए निरंतर निगरानी और सूचनाएं अत्यंत आवश्यक हैं।

एएसपी ने अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों से कर्मियों को अवगत कराते हुए उन्हें ब्रीफ भी किया। साथ ही बीट आरक्षियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस विभाग की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?