Dr Muzammil danish
मौके पर पांच थानों की पुलिस, पीएसी व आरआरएफ तैनात
सम्भल(उत्तर प्रदेश)। जनपद के सम्भल नगर में स्थित शाही जामा मस्जिद का हरिहर मंदिर होने के दावे के बीच सर्वे दूसरी बार हो रहा है। आज सुबह साढ़े सात बजे से सर्वे शुरू हो चुका है। कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान जामा मस्जिद और संभल पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया है। मौके पर डीएम एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
जामा मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक बार फिर मस्जिद का सर्वे हो रहा है जिसके लिए सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद में है। जामा मस्जिद के आस-पास सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताये जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे का आदेश दिया था। उसी दिन 19 नवंबर को ही रात में मस्जिद का सर्वे हुआ, अब फिर आज सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद सर्वे के लिए पहुंच गई है, इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद है. मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी है, और दोनों पक्षों की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे होगा।