Search
Close this search box.

मत मारो मैं एसओ हूँ , पत्नी-बच्चो के सामने एसओ साहब को भीड़ ने पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवम

कार से खींचकर पत्नी-बच्चों के सामने कई थप्पड़ मारे, SO ने ऑटो में मारी थी टक्कर

इंस्पेक्टर ने पत्नी-बच्चों के सामने छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन भीड़ ने एक न सुनी

वाराणसी(उत्तर प्रदेश)। जनपद में राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार की शाम को सादी वर्दी में परिवार संग एक रिश्तेदार के घर कार से जा रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार कार ऑटो से टकरा गई और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार व ऑटो में हुई टक्कर के  बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई तो देखते ही देखते भीड़ ने दौड़कर कार को घेरा और एसओ साहब को गाड़ी से बाहर खींच पीटने लगे। वही एसओ बोलते रहे मैं SO हूं,  लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे। उग्र भीड़ जमकर थप्पड़ और लात घूसे बरसाती रही। जिसको जो मिला उसी से SO को पीटने लगा।

वही कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी भीड़ ने एसओ को पीटा। पुलिस के बहुत समझाने के बाद लोगों ने एसओ को छोड़ा और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ शिकायत पुलिस को दिया है।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat