सुप्रो वाहन ने ढाई वर्षीय बालिका को रौंदा, मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

महुअरिया से छत्तीसगढ़ के केनवारी

डग्गामार वाहन के धक्के से मासूम की मौत

बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में शनिवार की शाम सुप्रो वाहन ने ढाई वर्षीय बच्ची को कुचला दिया। जिससे मौके पर बालिका की मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और वाहन चालक और वाहन मालिक को उपस्थिति करने की मांग करने लगें।

थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव निवासी ढाई वर्षीय रोशनी पुत्री राजन ग्रामीण मार्ग बचरा से डूमरहर मार्ग पर डूमरहर प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क पार करते समय सुप्रो वाहन की चपेट में आ गयी।जिससे बच्ची ने मौके पर ही तड़प कर दम तोड दिया।सुप्रो वाहन महुअरिया मोड़ से छत्तीसगढ़ केरवानी की तरफ जा रही थी।

इस सड़क पर डग्गामार मार वाहन बेख़ौफ़ दौड़ लगा रहे थे।घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और वाहन को खड़ा कर वाहन स्वामी की उपस्थिति की मांग करने लगे, मौके पर पुलिस ग्रामीणों से बात कर समझाने के प्रयास में जुटी थी।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?