
संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”
नौगढ़ (चंदौली) । जिले के नौगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है। महाविद्यालय के

असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश चंद पर छात्रों ने आरोप लगाया है कि वे छात्रों से एक ही सीएससी (CSC) केंद्र प्रभारी सोनू कुमार और विजय कुमार के दुकान से ही महाविद्यालय के सारे फॉर्म भरवाने का दबाव बना रहे हैं जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश चंद बच्चों को दबाव बनाते दिख रहे हैं न चाहते हुए भी महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं को एक ही सीएससी केंद्र से फार्म भरवाना पड़ रहा है जिससे बच्चों को ना चाहते हुए भी अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा हैं। जिससे अनावश्यक अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है जिसमें महाविद्यालय में नौगढ़ के आस पास के पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं अनुसूचित जन जातियों व अनुसूचित जाति एवं अत्यंत मध्य वर्गी परिवार से आते हैं। छात्रों का परीक्षा फॉर्म, एडमिशन फॉर्म और छात्रवृत्ति फॉर्म आनलाईन भरवाना होता है ।
छात्रों का आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश चंद उन पर दबाव बना रहे हैं कि अगर वे कहीं और से फॉर्म भरवाते हैं तो उनका फॉर्म महाविद्यालय में जमा नहीं किया जाएगा। इससे छात्रों को परेशानी हो रही है और उन्हें अनावश्यक रूप से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वे फिलहाल बाहर हैं और उनकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इस मामले को लेकर महाविद्यालय में तनाव का माहौल है और छात्रों में आक्रोश है।







