वीरेंद्र कुमार
मिशन शक्ति अभियान के तहत मिला नेतृत्व का अवसर
विंढमगंज (सोनभद्र)। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज, विंढमगंज की कक्षा 12वीं की छात्रा रीता कुमारी पुत्री गुलाब चंद्र को एक दिन के लिए विंढमगंज थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
थाने का कार्यभार संभालते ही रीता कुमारी ने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने मातहत कर्मचारियों को महिला संबंधी मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। छात्रा ने महिला हेल्प डेस्क और कार्यालय का निरीक्षण भी किया और अभिलेखों को व्यवस्थित रखने पर विशेष जोर दिया।
इस दौरान रीता ने कहा कि थाने का कार्यभार संभालना वास्तव में चुनौतीपूर्ण और जिम्मेदारी भरा अनुभव है।
वहीं, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यह पहल मिशन शक्ति की उस भावना को मूर्त रूप देती है, जिसके तहत बालिकाओं को नेतृत्व की प्रेरणा देकर आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी असुरक्षा की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें और अपनी समस्या निसंकोच अपने परिजनों या अध्यापिकाओं से साझा करें।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक शाहिद खान, मु. अहमद सिद्दिकी, महिला कांस्टेबल आराधना यादव, छात्रा रिंकी कुमारी, नूरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







