गरीबों को कंबल वितरण कर समाज सेवियों ने दी ठंड से निजात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़ में गरीबों को कंबल वितरण कर समाज सेवियों ने दी ठंड से निजात, 450 लोगों को मिला राहत

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। भीषण ठंड के दौरान गरीबों की मदद के लिए समाज सेवियों ने कमर कस ली है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के समाज सेवी संजीव जायसवाल, बृजेश जायसवाल, चंद्रभान प्रजापति, टिंकू और पत्रकार राजीव कुमार ने नौगढ़ के ग्रामीण इलाकों में गर्म कपड़े और कंबल बांटकर जरूरतमंदों को ठंड से बचाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि इस साल अन्य वर्षों की अपेक्षा ज्यादा सर्दी पड़ रही है, जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा।

समाज सेवियों ने कहा कि आज क्षेत्र के चिरवाटाड़ मुसहर बस्ती, नोनवट, पंडी, शाहपुर गांव के करीब 450 गरीबों के बीच कंबल वितरित किया गया है। आगे भी किया जाएगा।

बीते वर्ष इन्हीं समाज सेवियों ने करीब एक हजार गरीबों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया था।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।