समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाये कार्यकर्ता: रामनोहिर यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता लगा जाय। बूथ स्तर पर मतदाताओं को जोड़ने का काम सभी लोग करे। उक्त बातें जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने मासिक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा।

बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों को जनता तक पहुंचने का काम करें और संगठन को मजबूत करने का काम करें। मतदाता सूची को हर बूथ पर पहुंचने का काम करें और उसे अच्छी तरह से पढ़ लें कि जिस मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम छूटा है उसे जोड़वाये और जिन मतदाताओं का नाम फर्जी है उसको कटवाने का काम करें ।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक कार्यकर्ता एवं आम जनता से मिलकर संगठन को और मजबूत करें और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाएं ।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश कुशवाहा एवं पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है कि गांव गांव जाकर संगठन को मजबूत करें और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।

बैठक में जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, विजय यादव, पूर्व प्रत्याशी ओबरा सुनील कुमार गौड़ , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव नगर , पंचायत डाला अध्यक्ष कुमारी फुलवंती गौड़, अनिल प्रधान, जिला उपाध्यक्ष वेदमणी शुक्ला, रामप्यारे सिंह पटेल , सुरेश यादव , अशोक पटेल, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, रमेश सिंह यादव , विजय शंकर जायसवाल, त्रिपुरारी गौड़, जिला कोषाध्यक्ष उदित अग्रहरि, जिला प्रवक्ता रमेश कुमार वर्मा, प्रकाश यादव, विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव, हिदायत उल्ला खान, कृपा शंकर चौहान निरंजन कुमार के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?