



अमित मिश्रा
O – छोटी-मोटी गलतफहमियों को बातचीत से दूर कर थानाध्यक्ष ने दिलाई राहत
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन में जिले में “मिशन शक्ति” के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज पर आयोजित परामर्श केंद्र में महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज और उनकी टीम ने 6 वैवाहिक जोड़ों की काउंसलिंग की।
इनमें से 3 जोड़े आपसी संवाद और समझदारी से अपनी समस्याओं का समाधान निकालते हुए फिर से साथ रहने के लिए सहमत हो गए। शेष 3 मामलों में आगे की काउंसलिंग के लिए नई तारीख तय की गई है।
काउंसलिंग के दौरान महिला थानाध्यक्ष ने दंपतियों की पारिवारिक परेशानियों को गंभीरता से सुना और शांतिपूर्ण समाधान की ओर उन्हें प्रेरित किया। थाने की इस पहल से न केवल टूटते रिश्तों को जोड़ा गया, बल्कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी और मज़बूत हुआ।
पुलिस टीम ने साथ रहने के लिए तैयार हुए दंपतियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।