



O- संगठन में नई ऊर्जा का संचार
अमित मिश्रा
सोनभद्र । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी ने जनपद सोनभद्र में संगठन को सशक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 2 जून 2025 को एक महत्वपूर्ण पत्र जारी किया। पत्र के माध्यम से जनपद स्तर पर सात सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है, जिसे आगामी दो माह के भीतर सभी विकासखंडों की कार्यकारिणी का गठन या चुनाव संपन्न कर प्रदेश कार्यकारिणी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।
इस चयन समिति में नामित पदाधिकारी हैं,
रविन्द्र नाथ चौधरी (संयोजक), रणजीत कुमार, पवन कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, अनुपम कुमार दुबे, अनीता चौधरी और संध्या।
संयोजक रविन्द्र नाथ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम शिक्षक हितों की रक्षा, संगठन की धार और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया जाएगा, ताकि शिक्षकों की आवाज़ न केवल प्रभावशाली ढंग से उठाई जा सके बल्कि संगठन को भी अधिक लोकतांत्रिक स्वरूप प्रदान किया जा सके।
चयन समिति द्वारा शीघ्र ही विकासखंडवार कार्यक्रमों की तिथि निर्धारित कर संगठन से जुड़े सभी शिक्षकों को सूचित किया जाएगा और उसके उपरांत प्रदेश नेतृत्व को सम्पूर्ण जानकारी भेजी जाएगी।
इस प्रक्रिया को लेकर जनपद के शिक्षकों में उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि संगठन को अब एक नई दिशा और मजबूती मिलेगी।