



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार की अगुवाई में नो स्मोकिंग डे मनाते हुए धूम्रपान से होने वाली शारीरिक कहानियों के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विधिवत प्रकाश डाला। वही वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर गणेश प्रसाद ने तंबाकू से होने वाली शारीरिक कहानियां के साथ कैंसर जैसी प्राण घातक बीमारी का उपहार प्रदान करने वाला बताया। इस दौरान भक्तों ने धूम्रपान नही करने का संकल्प लेते हुए अपने और अपनों के बीच धूम्रपान का प्रतिकार करने की बात कही ।
इस मौके पर डॉक्टर बी सागर, डॉक्टर बी के श्रीवास्तव डॉक्टर , प्रदीप डॉक्टर, अर्जुन यादव, डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर दीप्ति सिंह, डॉक्टर तपन मंडल, डॉक्टर डीके सिंह, दिनेश श्रीवास्तव , दीपक सिंह, पुष्पेंद्र शुक्ला, अविनाश मिश्रा, सपना, श्वेता, सुरेश कुमार, सुनील श्रीवास्तव के साथ जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्य धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने अपना हस्ताक्षर बनाकर संकल्प लेते हुए धूम्रपान वह तंबाकू निषेध के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।