युवाओ के दम चलता है समाजवादी पार्टी का संगठन:रामनिहोर यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने बताया कि समाजवादी युवा प्रकोष्ठों की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ज्यूतेश गौतम ने किया

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे सिंह पटेल एवं सुरेश यादव उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का रीड युवा ही होता है युवाओं के ही बल पर समाजवादी पार्टी का संगठन चलता है । युवाओं के संगठन से ही समाजवादी पार्टी का सांसद, विधायक बनता है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने का काम किया और अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में युवाओं को रोजगार एवं उन्हें आगे बढ़ने का काम किया

बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे सिंह पटेल एवं सुरेश यादव ने कहा कि युवा एक ऐसी शक्ति है जो हमेशा हर मुकाम पर खड़ा रहती है। इसलिए युवाओं की जिम्मेदारी है कि आप लोग गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताने का काम करें और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करें।

बैठक को संबोधित करते हुए यूथ के जिला अध्यक्ष सत्यम पांडे एवं लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ज्यूतेष गौतम ने कहा कि हम युवाओं की जिम्मेदारी है कि हम लोग हर बूथ पर जाकर समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करें और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की नीतियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को बताने का काम करें

बैठक में अमित मिश्रा, रितेश तिवारी,इमरान खान, रोहित , इमरान अहमद, अंकित मिश्रा, सुशील राय, आदिल अंसारी , कलीम, अरुण यादव, अशफाक, वारिस अली, शाहनवाज , समीर, अजय पटेल, युवराज, नीरज कुमार, शिवम राव , धीरज त्रिपाठी, प्रिंस त्रिपाठी, सलीम देव पाण्डेय, विपिन कुमार, चंद्र मोहन मिश्रा, रवि केसरी, मदन मोहन मिश्रा , दिनेश यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।