चंदौली जिले के नौगढ़ में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी 2025’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय चेतना का संदेश फैलाना था।

दौड़ का नेतृत्व उप जिलाधिकारी विकास मित्तल, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नारेंद्र कुमार और नौगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने किया। इसमें पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ पीएम श्री इंटर कॉलेज से शुरू होकर पूरे नौगढ़ कस्बे से होते हुए नौगढ़ थाना तक पहुंची।
दौड़ के समापन पर प्रतिभागियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर नौगढ़ थाना के सभी पुलिसकर्मी, विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नारेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उप जिलाधिकारी विकास मित्तल ने अपने संबोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदानों को याद किया और कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए।
छात्रों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों के साथ पूरे नौगढ़ में उत्साह का माहौल बनाया।








