अराजक तत्वों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही: आर.पी. सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बॉर्डर पर सघन चेकिंग के निर्देश, लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर

सोनभद्र। विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर के पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण तथा पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

आईजी सिंह ने निर्देशित किया कि अराजक एवं असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद की सीमाओं पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की गहनता से जांच करने और आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के निर्देश दिए।

महिला अपराध व संगठित अपराधों पर विशेष ध्यान

पुलिस महानिरीक्षक ने महिला अपराधों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ-तस्करी, वाहन चोरी तथा मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर मामलों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई तथा धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी संपत्तियों की जब्ती सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा चिन्हित 20 सनसनीखेज मामलों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलवाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

ऑपरेशन दृष्टि के तहत CCTV कवरेज बढ़ाने के निर्देश

आईजी सिंह ने ‘ऑपरेशन दृष्टि’ अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाने और इसके लिए स्थानीय जनता से समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।

अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक के निर्देश

अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल रोक, ओवरलोड वाहनों की सख्त निगरानी, तथा मुख्य बाजारों, चौराहों और हाइवे पर रात्रि गश्त और चेकिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

IGRS पोर्टल व महिला सशक्तिकरण पर फोकस

आईजी ने कहा कि IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण किया जाए। महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से “मिशन शक्ति” के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने और महिलाओं को जागरूक करने के लिए आउटरीच प्रोग्राम चलाए जाएं।

सोशल मीडिया पर नजर, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर सख्ती

पुलिस महानिरीक्षक ने सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखने और राष्ट्रविरोधी, भ्रामक व गलत सूचनाएं फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉ. चारू द्विवेदी, राहुल पांडेय, अमित कुमार, प्रदीप सिंह चंदेल सहित सभी थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?