



अखिलेश सिंह
पन्नूगंज बाजार में उतरे क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा, व्यापारियों से जाना हाल, मॉडिफाइड बुलेट पर सख्ती
रामगढ़ (सोनभद्र)। क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर मिश्रा ने शुक्रवार को पन्नूगंज कस्बे का भ्रमण किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक के साथ रामगढ़ बाजार में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बाजार में बढ़ते यातायात दबाव और मॉडिफाइड बुलेट बाइकों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सीओ ने सख्त रुख अपनाया। भ्रमण के दौरान कई ऐसी बुलेट मोटरसाइकिलों को चिन्हित किया गया, जिनमें गैरकानूनी रूप से तेज आवाज वाले साइलेंसर (मॉडिफाई साइलेंसर) लगाए गए थे। मौके पर ही पुलिस टीम ने ऐसी बाइकों के मॉडिफाई साइलेंसर निकलवाए और बाइक चालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा इस तरह की हरकत की गई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली तेज आवाज न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाती है, बल्कि इससे आमजन विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बाजार और रिहायशी इलाकों में शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
व्यापारियों ने बाजार में यातायात अवरोध, अतिक्रमण और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी कुछ समस्याएं रखीं, जिस पर क्षेत्राधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाए।
पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस की मौजूदगी से आम नागरिकों और व्यापारियों में विश्वास का माहौल बना। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की सतत निगरानी से कस्बे में कानून व्यवस्था मजबूत होगी।