नौगढ़ के विशेषपुर ग्राम पंचायत में रोमा पटेल की बड़ी जीत, 536 मतों के साथ बनीं ग्राम प्रधान।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़(चंदौली) विकास खंड की ग्राम पंचायत विशेषपुर के ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव में रोमा पटेल ने जीत हासिल की। उन्होंने 536 मत हासिल कर 66 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। इस उपचुनाव में किरन को 470 वोट और कमलावती को 154 वोट मिले।

जीत की घोषणा के बाद, नौगढ़ के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने रोमा पटेल को जीत का प्रमाण पत्र दिया। यह उपचुनाव ग्राम प्रधान चंपा देवी के निधन के बाद रिक्त हुई सीट के लिए आयोजित किया गया था।

मतगणना के दौरान उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, सीओ चकिया व नौगढ़ राजीव सिसौदिया, और थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। रोमा पटेल की जीत की घोषणा के बाद, उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाइयां बांटी गईं।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?