नौगढ़ में बाल महोत्सव का आयोजन, 450 बच्चों ने लिया भाग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़(चंदौली) के ग्राम शाहपुर में आज शुक्रवार को बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चंदौली जिले और सोनभद्र जिले के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरुण संस्था के संस्थापक सचिव डॉ एसपी सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शाहपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सनी सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,रामकृत वरुण संस्थान के कोऑर्डिनेटर,सुदर्शन यादव, विश्व हिंदू परिषद पूर्णकालिक विजेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

बाल महोत्सव कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बालक और बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़, रस्सी दौड़, मेंढक दौड़, सुई धागा दौड़, कुर्सी दौड़,लंबी कूद,खो-खो जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

प्राथमिक बालक वर्ग में मुकेश ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया, जबकि कोमल और प्रदीप ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में रीता ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया, जबकि रिंकी और रीता ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?