खुलासा: ब्याज का पैसा न देना पड़े इसलिए कर दिया मौसा-मौसी की हत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पुलिस के हाथ नही लगा डीवीआर, हत्या की वजह पैसों का लेन देन बताया

दंपत्ति के हत्यारोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, एक आरोपी के पैर में लगी गोली।

दोस्तो के साथ रची हत्या की साजिश, घटना की रात रेकी कर दिया अंजाम

सोनभद्र(यूपी)।  जब अपने ही अपनो की हत्या करने लगे तो फिर भरोसा किस पर किया जाय । व्यापारी की पत्नी के साथ अल सुबह हत्या उसके अपनो ने महज 4 लाख रुपये की वजह से कर दिया। हत्या को लूट दिखाने के लिए कुछ नगद व ज्वेलरी और लाइसेंसी रिवालवर साथ में ले गए।

जी हाँ सोनभद्र में एक बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की चाकू गोंद कर हत्या कर दिया गया। अलसुबह हुये हत्या में जहां एक और व्यापारियों में आक्रोश तो दूसरी तरफ जनता की नाराजगी भी पुलिस को झेलनी पड़ी। पुलिस ने इसे चुनौती के तौर पर लिया और पुलिस ने एक सप्ताह में हत्या का खुलासा कर दिया।

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत कारोबारी व उनकी पत्नी के हत्या का खुलासा किया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान हत्या के मास्टर माइन्ड मुख्य आरोपी सहित 03 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले का खुलासा एसपी डा यशवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में किया।

बता दें कि थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत कारोबारी धर्मेन्द्र कुमार पटेल पुत्र ईश्वरी प्रसाद उम्र लगभग 48 वर्ष तथा मंजू देवी पत्नी धर्मेन्द्र पटेल उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी ब्रह्मनगर गली थाना रॉबर्ट्सगंज उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान के उपर स्थित आवास में अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया था साथ ही हत्यारों द्वारा घर में मौजूद सोने व चांदी के आभूषण 15 लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये नगद व 01 रिवाल्बर 32 बोर व 06 जिन्दा कारतूस, हिसाब-किताब की डायरी, बैंक खातों के पासबुक व चेकबुक तथा भिन्न-भिन्न नामों के ब्लैंक चेक उठा ले गये थे।

मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। वही मामले में एसपी डॉ यशवीर सिंह द्वारा जल्द खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया था। सभी टीमों द्वारा घटना के जल्द खुलासा करने के लिए सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, मैन्युल जानकारी करते हुए आज मुखबिर की सूचना पर सफलता हासिल हुआ।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि 18 अगस्त की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर खलियारी – रॉबर्ट्सगंज मार्ग पर स्थित मरकरी पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान हत्या के मुख्य आरोपी कुन्दन पटेल उर्फ विशाल पुत्र बबुन्दर पटेल थाना पन्नूगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान कुंदन पटेल के पैर में गोली लगी जबकि एक दरोगा को भी गले के पास से गोली छूते हुए निकल गई। मुठभेड़ में घायल आरोपी को बेहतर उपचार के लिए चिकित्सको ने वाराणसी रेफर कर दिया है।

वही गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ में शामिल अन्य दो साथियों लवकुश हरिजन पुत्र रामनरायण निवासी थाना पन्नूगंज तथा नागेन्द्र सिंह पटेल पुत्र फूल सिंह निवासी थाना रामपुर बरकोनिया का घटना में शामिल होना बताया।

वही आरोपियों ने बताया कि 10 अगस्त को मैं और लवकुश ने मेरे रिश्ते के मौसा धर्मेन्द्र सिंह पटेल के घर में घुस कर उनकी व उनके पत्नि की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी तथा वहां से सोने व चांदी के आभूषण कीमत लगभग 15 लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये नगद व 01 अदद रिवाल्बर 32 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस, हिसाब-किताब की डायरी, बैंक खातों के पासबुक व चेकबुक तथा भिन्न-भिन्न नामों के ब्लैंक चेक उठा ले गये थे। हत्या के कारण के विषय में और कडाई से पूछने पर बताया गया कि मेरे मौसा मेरे जरिये कई लोगों को ब्याज पर पैसे दे रखे थे जिसका ब्याज हर महीने में वसूल कर उन्हे दिया करता था तथा उन्होने मुझे भी करीब 04 लाख ब्याज पर दे रखे थे जिसका ब्याज प्रत्येक महीने मैं उन्हे नगव ब्याज दिया करता था इस लेन देन का हिसाब किताब उनके द्वारा एक डायरी में अंकित किया गया था व जिन्हे भी ब्याज पर पैस दिया गया था उनसे ब्लैंक चेक लिया गया था तथा मुझे इस बारे में जानकारी थी कि उनके पास काफी मात्रा में नगद व जेवरात हैं उनके द्वारा मेरे जरिये ब्याज पर बाटे गये पैसे उनके पास मौजूद नगद व जेवरात के लालच में आकर मेरी नियत खराब हो गयी त मैने अपने साथियों के साथ साजिश रच कर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।

इनको किया गिरफ्तार: पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी कुन्दन पटेल पुत्र बबुन्दर पटेल निवासी बभनगवां, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र उम्र 24 वर्ष को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जिसके पैर में गोली लगी और वाराणसी में उपचार चल रहा है।
लवकुश पुत्र रामनरायन निवासी नौडीहा, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष  और नागेन्द्र सिंह पटेल पुत्र फूल सिंह पटेल निवासी गिरियां, थाना रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

आपराधिक रिकार्ड: मुख्य हत्यारोपी कुन्दन पर मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना पर धारा 419, 420, 386, 504, 506 का दर्ज है ।  हत्यारोपी नागेन्द्र पटेल पर आर्म्स एक्ट व पास्को सहित कुल 6 मुकदमे दर्ज है।

पुलिस ने यह समान किया बरामद: पुलिस ने इनके पास से सोने वा चांदी के जेवरात कीमत करीब 15 लाख रुपया, 1.39 लाख रुपये नगद, मृतक की लाइसेंसी 01 रिवाल्बर 32 बोर, 03-03  खोखा/जिन्दा कारतूस, एक 315 बोर तमंचा 02  जिन्दा कारतूस , मृतक की डायरी, ब्लैंक चेकबुक ,पासबुक, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।

इन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सत्येन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना रावर्ट्सगंज, निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट / ओजी,उ0नि0 नागेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस, उ0नि0 राजेश जी चौबे, चौकी प्रभारी रेनुकूट, उ0नि0 कमलनयन दुबे, चौकी प्रभारी कस्बा, रॉबर्ट्सगंज मय टीम, उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, साइबर थाना, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नई बाजार शामिल रहे।

पुलिस टीम को पुरस्कार वही पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचंल परिक्षेत्र मीरजापुर महोदय द्वारा घटना का सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को 25,000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

Leave a Comment