नगर पंचायत ने स्कूली बच्चो की समस्या सुनी, निदान का दिलाया भरोसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गिरीश

निजी कंपनी द्वारा संचालित स्कूल की सड़क बेहाल ,बच्चों के साथ चलकर अध्यक्षा ने जाना हाल

डाला(सोनभद्र)। निजी कम्पनी द्वारा आसपास के ग्रामीण अंचलों के बच्चो की शिक्षा के लिए स्कूल तो संचालित किया जा रहा है लेकिन यहाँ तक पहुचने के लिए बच्चो को काफी संघर्ष करना पड़ता है,जिसकी कोई सुध लेने वाला है। वही इसकी जानकारी होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्कूल के बच्चों के साथ चलकर मार्ग का हाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना भी।


गौरतलब हो कि निजी कंपनी द्वारा संचालित स्कूल पहुंचने लिए अचलेश्वर महादेव मंदिर के बगल से स्कूल जाने वाला मार्ग उबड़ खाबड़ पत्थरीली जंगल व जंगली जीव जंतु के निकलने की आशंका से भयभीत होकर मजबूरन बच्चो को स्कूल आने जानें के लिए मार्ग से गुजरना पड़ रहा है ।


इस दौरान अध्यक्षा ने बताया कि स्कूल से पढ़कर बच्चे आ रहे थे देखने चली आई कई लोगों ने बताया कि रास्ता ठीक नहीं है फिर भी मजबूरी है क्यों की यहां पर एक ही इंटर कॉलेज है जो आदित्य बिरला कंपनी की तरफ से संचालित होता है। हमने देखा कि रोड की स्थिति बहुत खराब है जंगल झाड़ी है बच्चे बता रहे हैं कि सांप निकल जाते है और बंदर भी दौड़ा लेते हैं ।बच्चों को जानवर से डर लगता है। वही कम्पनी के लोग बोलते हैं कि तुम लोग हमारे परिसर के रास्ते से जाओगे तब हमारा भी रास्ता खराब कर दोगे ।बच्चों का जूता जल्दी खराब हो जाता है इस मार्ग से चलने से और अध्यक्षा ने खुद इस मार्ग से चलाकर बताया कि रास्ता बहुत ही खराब है मै कई बार गिरने से बची ,मार्ग पर पत्थर के बड़े-बड़े रोड़े हैं और बारिश के कारण कीचड़ व जंगल झाड़ी भी है ।

वही खस्ताहाल मार्ग के संबंध में कंपनी के संबंधित अधिकारी को पत्रक भी दिया जा चुका है ।

Leave a Comment