जनपद के सभी विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

संविधान के आदर्श, रानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा और देशभक्ति का हुआ भव्य उत्सव

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। 26 जनवरी को जनपद देशभक्ति के रंगों में डूबा रहा और सुबह की हल्की ठंडक में मानो हर दिशा में गूंज रहा था। 76 वें गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर विद्यालय का हर कोना तिरंगे की शान में सजा हुआ था।

प्रबंधक रमा शंकर दुबे और प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर समारोह का आरंभ किया, जैसे ही तिरंगा आसमान में लहराया, राष्ट्रगान की गूंज ने हर दिल में देशप्रेम का ज्वार भर दिया। यह क्षण मानो हर किसी को अपने राष्ट्र की महानता का स्मरण करा रहा था।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई, छात्रों ने “हमारा संविधान” पर आधारित नाटक के माध्यम से संविधान की गरिमा और उसकी शिक्षाओं को सजीव कर दिया। “प्रयागराज महाकुंभ” पर प्रस्तुत नृत्य ने भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत चित्रण किया तो वही पर्यावरण जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि प्रकृति का संरक्षण ही भविष्य की कुंजी है।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत कविताओं ने मानो देशभक्ति को एक नया आयाम दे दिया। “सारे जहां से अच्छा” और “वंदे मातरम्” जैसे गीतों पर हुए नृत्य ने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया।

इस भव्य आयोजन के पीछे शिक्षकों का अथक परिश्रम और मार्गदर्शन छिपा था। उमाकांत शुक्ला, संजय पाण्डेय, रीति अग्रहरी, नीरंजनी मिश्रा, दूध नाथ शर्मा, आकाश श्रीवास्तव, अशोक कुमार, विशेष कुमार पाठक, ऋचा पाण्डेय, अजय पाण्डेय, के.एन. मिश्रा, और कृष्णा मिश्रा ने अपनी ऊर्जा और समर्पण से इस कार्यक्रम को यादगार बनाया।

प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में छात्रों को संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने और देश सेवा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। प्रबंधक श्री रमा शंकर दुबे ने अनुशासन, शिक्षा और प्रकृति के महत्व पर अपने विचार रखे और छात्रों को एक आदर्श नागरिक बनने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन और भारत माता की जयकारों के साथ हुआ। यह दिन हर किसी के मन में देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और एकता की भावना को और गहराई से अंकित कर गया। यह आयोजन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि देश के प्रति सम्मान और समर्पण का जीवंत प्रतीक बन गया।

वही एक निजी विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन एवं विशिष्ट अतिथि अखिलेश पाण्डेय के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राम सिया राम, ओ माय फ्रेंड गणेशा ,गाने परआकर्षक एवं सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया कक्षा 9 के बच्चों ने नशा मुक्ति एकांकी नाटक किया इसके माध्यम से नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है कासंदेश दिया। विद्यालय में आए अभिभावकों द्वारा राम सिया राम ,नशा मुक्ति ,पंजाबी संस्कृति आदि गानों की प्रशंसा करते हुए सुना गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत मुख्य अतिथि ओम प्रकाश त्रिपाठी ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए कहा की यह दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उन क्रांतिकारीयो के हम सभी ऋणी हैं हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर नमन करते हैं तथा श्रद्धांजलि देते हैं। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपने को पूरा करने के लिए हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियां के बेहतर भविष्य के लिए एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए तत्पर रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के गुणवत्ता को शिक्षा प्रदान करने में सकारात्मक भूमिका निर्वहन करते हुए स्वर्ण दिवस के लिए संघर्ष करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत मे विधायक खेल महाकुंभ 2025 में प्रकाश जीनियस की बालिकाओं की टीम रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक विजेता हुई साथ ही साथ कबड्डी बालिका वर्ग में उपविजेता हुई इनको पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ओम जैन , प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव, शिक्षक मनोज दुबे ,मधुकर पाण्डेय ,राहुल तिवारी, मनीष पाण्डेय, चंदन सिंह, योगेंद्र सिंह, आकांक्षा तिवारी ,संजू पाण्डेय आदि शिक्षक शिक्षिका, अभिभावक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?