



पीयूष गर्ग
लोगो ने जमकर लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा
बीजपुर (सोनभद्र) । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर बीजपुर, नेमना, जरहा सहित अन्य ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा देखा गया। शुक्रवार को एनटीपीसी स्वागत गेट पर भारी संख्या में तख्ती, झण्डा लेकर इकठ्ठा भीड़ जलूस निकल बीजपुर बाजार में श्रीराम चौक पहुंची जहां आक्रोशित लोगों ने आतंकियों के विरोध प्रदर्शन किया और मृतकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

बीजपुर के श्रीराम चौक पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ एकजुट होकर आतंकियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर संदीप गुप्ता ,उपेन्द्र प्रताप सिंह,रोहित सिंह, योगेंद्र चौबे,सुनील तिवारी, संतोष सोनी,तारा चंद गुर्जर, चंदन गुप्ता ,ईश्वरी प्रसाद, राजू,सहित अन्य लोग शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, उपनिरक्षक सरवन कुमार यादव, का0 सतीश सिंह, जितेंद्र यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।