पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कोन बाजार बंद, पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार


बजरंग दल और विहिप के नेतृत्व में निकला आक्रोश मार्च, सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया हिस्सा

कोन (सोनभद्र)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर निहत्थे पर्यटकों पर किए गए कायराना आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कोन कस्बे में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरा बाजार बंद कराया गया और आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाई गई।

प्रदर्शन की शुरुआत देवाटन मोड़ से हुई, जहां बजरंग दल के हरिशंकर वर्मा, हरदयाल निवास पांडे, वीरेंद्र, श्रवण, दिनेश, अजय समेत दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए। सभी प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं। जुलूस की शक्ल में सैकड़ों लोगों का हुजूम नारेबाजी करता हुआ कोन बाजार, तेलगुडवा मोड़ होते हुए कोन बस स्टैंड तक पहुंचा। पूरा मार्ग ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद खत्म करो’ जैसे नारों से गूंज उठा।

जुलूस के समापन पर तेलगुडवा मोड़ पर पाकिस्तान और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया। इस दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि निर्दोषों की हत्या करने वाले आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कोन के प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को सतर्क रखा गया था। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति बनी रही।

प्रदर्शन में लल्लन तिवारी, जटाशंकर, नंदलाल, महगू, विजय, संतोष सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों ने एक स्वर में कहा कि आतंक के खिलाफ देश को एकजुट होना होगा, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

स्थानीय लोगों की भावनाएं भी उमड़ीं:
कोन बाजार के व्यापारियों ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को बंद रखा। युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस हमले की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?