



अमित मिश्रा
दुद्धी-लुम्बनी मार्ग से भगौती- पापी-करकी माइनर तक बन रही पीएमजीएसवाई से सड़क
सड़क बनते ही छिटकने लगी तारकोल युक्त गिट्टियां
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में विकास खण्ड करमा के पापी भगौती गांव में पांच 5 किलो मीटर लंबे प्रधानमंत्री संपर्क मार्ग का नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है जो मानक के अनुसार कार्य नहीं करने एवं घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया एवं निर्माण कार्य किनजांच कराने की मांग किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क पापी करकी माइनर से लिंक रोड भगौती गांव होते हुए स्टेट हाइवे दुद्धी -लुम्बनी मार्ग पर हिन्दुआरी पेट्रोल पंप तक किया जाना है ,जिसमें ग्रामीणों द्वारा भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी एवं कार्य स्थल पर प्रदर्शन करते हुए जांच कराए जाने की मांग किया।
वही सड़क का निर्माण कार्य देख रहे मेठ ने बताया कि उक्त मार्ग का निर्माण कार्य पीडब्लूडी विभाग से कराया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त निर्माणाधीन कार्य पर ठीक से जेसीबी से गिट्टी की कुटाई नहीं की गई है,पानी नहीं डाला गया ,धूल में तारकोल वाली गिट्टी छिटककर कोरम पूर्ति की जा रही है।
मौके पर उपस्थित ग्रामीण श्रीकांत पांडेय,विजय शंकर,प्रमोद मौर्य,उमाशंकर मौर्य,दुलारे,शंकर,बैजनाथ आदि ने निर्मित सड़क पर डाली गई तारकोल युक्त गिट्टी को पैर खोद कर दिखाया तो सभी गिट्टियां तारकोल सहित उखड़ गई,नीचे धूल उड़ने लगी।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि जब सड़क बनते ही गिट्टियां उखड़ने लगी तो बरसात में क्या स्थिति होगी। इस घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त निर्माण कार्य की जांच कराने एवं मानक के अनुसार कार्य कराने की मांग किया।