



अमित मिश्रा
फिर बन्दी पड़ी पत्थर खदान और रेलवे लाइन बना शव को ठिकाने लगाने का सुरक्षित स्थान, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जिले के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में मौत का कुंआ बन चुकी खदाने और इसके बीच से हो कर गुजरने वाली गढ़वा-सिंगरौली रेल लाइन शव को ठिकाने लगाने का सबसे महफूज स्थान बन गया है। इस क्षेत्र में दो दिन के अंदर दो लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। आज ओबरा थाना क्षेत्र के शारदा मन्दिर के पीछे एक बन्द पड़ी पत्थर खदान में एक युवक का शव पानी मे उतराया हुआ मिला। वही मौके पर पहुंचे फोरेंसिक टीम के साथ ओबरा इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर शव के शिनाख्त में जुट गए और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गए।
जानकारी के अनुसार बिल्ली स्टेशन के पीछे देशी शराब भट्टी इलाके में एक बंद पड़ी 100 फीट गहरी खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के रहने वालों की सूचना पर ओबरा पुलिस को दिया । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त में जुट गई। शव के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए है और शरीर पर पूरे कपड़े पहने हुए है। जिससे व्यक्ति की मौत संदिग्ध लग रही है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शव लगभग 24 घंटे से ज्यादा समय का है जो पानी में तैर रहा था। मृतक ने काले रंग का पेंट और नीली कमीज पहनी हुई थीं। ओबरा पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन और तंबाकू बरामद हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 40 से 42 वर्ष बताई जा रही है।
अभी महज दो दिन पहले इसी क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती का भी शव एक गहरी खदान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। इन लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
स्थानीय निवासियों ने खदानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि खनन कंपनियों को खदानें आवंटित करने के बाद उन्हें नियमानुसार भरा जाना चाहिए। लेकिन यह प्रक्रिया केवल कागजी कार्रवाई तक ही सीमित रहती है। बंद पड़ी खदानों के किनारों पर न तो कोई सुरक्षा दीवार बनाई जाती है और न ही कोई घेराव किया जाता है। जिसके कारण इस तरह के जानलेवा हादसे लगातार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे खेलते हुए खदान के नजदीक चले गए और उन्होंने ही शव देख शोर मचाया तब जानकारी हुआ। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।