![Voice Reader](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चलाये जा रहे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर वार पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
, जिसमे लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जो अपमान किया गया है उसे देश की जनता कभी बर्दास्त नही करेगी।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा शुरू से ही बाबा साहब की विरोधी रही है, कभी ये चुनाव जीतने के बाद आरक्षण खत्म करने की बात करते है तो कभी बाबा साहब का अपमान करते है। ऐसी दशा में इनकी मंशा साफ है कि ये दलित विरोधी सरकार है तथा अब जब भाजपा की सच्चाई सामने आ गयी है तो वो तरह तरह की सफाई दे रही है।
देश की जनता ऐसे विरोधी मानसिकता वाले लोगो को कभी माफ नही करेगी वो दिन दूर नही जब एक नया लोकतंत्र का शासन होगा
और ये तानाशाही सरकार का अन्त है। बाबा साहब ने देश मे आजादी के लिए शुरू से आवाज ही नही उठाई बल्कि जब देश आजाद हुआ तो सविंधान बना कर पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक समाज को अधिकार भी दिया।
बाबा साहब द्वारा दिलाया गया आरक्षण सदियों की पीड़ा दोनो ने मिलकर पिछड़े दलित अल्पसंख्यक को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया। बाबा साहब का अपमान देश की जनता नही सहेगी, अमित शाह इस्तीफा दे या देश की जनता से माफी मांगे।