नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजों को दिया गया चश्मा व दवा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

423 मरीजों की हुई निशुल्क जांच दिए गए चश्मा एवं दवा

सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तारीख को लायंस भवन में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया जाता है। कैम्प का आयोजन लायंस क्लब भवन में होता है। इस बार आज 26 दिसंबर को डाॅ0 संतोष यादव, मैनेजर हेमराज यादव के नेतृत्व में आई टीम ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 126 मरीजों को चित्रकूट भेजा गया । लायंस क्लब की अध्यक्ष राधिका सिंह, सचिव कल्पना केशरी, कोषाध्यक्ष परमजीत कौर, पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी किशोरी सिंह, विमल अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन दया सिंह, जयकुमार केशरी आदि सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं। 112 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया, दवा दी गई। जिसमें 26 नवम्बर 2024 तक 3244 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं, 5526 मरीजों की जांच हो चुका है। अध्यक्ष राधिका सिंह ने कहा कि आज के आयोजन में 126 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया,हरीश अग्रवाल, कल्पना केशरी, परमजीत कौर, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह,दया सिंह, जयकुमार केशरी ने संयुक्तरुप से कहा कि यह पुनीत कार्य लायंस क्लब द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है, नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आज तक हुए सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे । 423 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।