नगर पंचायत के कार्य को निजी कम्पनी ने रोका, वार्डवासियों से कर्मचारियों की हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में डाला बाजार नगर पंचायत के  वार्ड नंबर 2 में नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य को निजी कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर विवाद हो गया। वही वार्डवासियों ने निजी कम्पनी के कर्मचारियों पर मारपीट व गाली गलौज, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाजार नगर पंचायत के वार्ड नम्बर दो में कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य को आज सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने रोक दिया तो मलिन बस्ती की महिलाएं पुरुष सहित पहुंचे लोगों ने निजी कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर आरोप लगाते पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।

वार्डवासियों ने बताया गया कि नगर पंचायत द्वारा नाली निर्माण का कार्य वार्ड नंबर 2 में कराया जा रहा है जिसे स्थानीय निजी सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नाली निर्माण कार्य को रुकवाया जाने लगा। जिस पर पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि यह कार्य नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है, कार्य रोकने के लिए आप लोग नगर पंचायत प्रशासन से बात कीजिए। जिस पर मौजूद निजी कंपनी के कर्मचारी नाराज होकर मारपीट करने लगे। 

इस दौरान एक नाबालिक लड़के को भी मारपीट कर चोटिल कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद के दौरान निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा महिलाओं से अभद्र व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गली गलौज व मारपीट किया गया ।

घटना के बाद पहुंची नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने बताया कि निजी कंपनी के अधिकारियों को नगर प्रशासन से बैठकर बात करनी चाहिए थी, मौके पर जाकर वाद विवाद करना उचित नहीं है । वही घटना को लेकर स्थानीय लोगों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी पत्र सौंपा गया है ।

वही घटना की जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंची सिटी सीओ डॉ चारु द्विवेदी द्वारा बताया कि दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है , जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

इस मामले पर निजी कंपनी के संबंधित अधिकारी बन्ने सिंह राठौर से उनका पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर कॉल किया गया पर उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया ।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?