काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर निकली प्रभात फेरी, विविध प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

काकोरी का वह चाटा था, जिससे अंग्रेजी हुकूमत का जर्रा जर्रा कापा था

सोनभद्र। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रभात फेरी का बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान निकाल रैली में सब भारत माता की जय, वन्दे – मातरम, इंकलाब ज़िंदाबाद, काकोरी के वीर शहीद…. अमर रहें आदि नारों के साथ निकली आवाज ने पूरे वातावरण में देश भक्ति का रस भर दिया। 

वही  बीएसए ने उपस्थित जनसमुदाय एवं बच्चों को इस महोत्सव की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया गया और बताया कि स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, स्थानों व आजादी के नायकों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,किशोर व युवा वर्ग के लिए इसी पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, पांच से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए सुलेख व किशोरवय के लिए निबंध प्रतियोगिता होगी।

इनका विषय भी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नायकों, घटनाओं व स्थलों पर ही आधारित होगा। काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रेरणादायी घटनाक्रम व काकोरी के नायकों पर आधारित भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा संस्थान व विश्वविद्यालय स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमे विजेताओं को नगद पुरस्कार जनपद में प्रथम स्थान पाने वाले को 10000 , द्वितीय 7500 व तृतीय 5000 वही राज्य स्तर पर प्रथम 51000 रुपये, द्वितीय 21000 रुपये व तृतीय 11000 रुपये मिलेगा। इसके साथ ही जनपद स्तर पर सांत्वना 1000 रुपये व राज्यस्तर पर 5000 रुपये मिलेगा।


इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षाधिकारी धनंजय कुमार सिंह, एआरपी हृदेश कुमार सिंह, शिक्षक राजेश कुमार,पूजा द्विवेदी, कु प्रतीक्षा,अनामिका आंचल,वैशाली श्रीवास्तव,किरण त्रिपाठी,एवं प्रा वि इस्लामिया,प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज -प्रथम प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज -द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज के समस्त शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment