मृतक के परिजन हत्या की पुलिस से जता रहे थे आशंका,हाथीनाला पुलिस मामले में नही बनी संवेदनशील
पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
26दिसंबर से था गायब,27 को मृतक की बाइक मिली थी आरोपितों के घर के समीप,
दुद्धी(सोनभद्र): हाथीनाला थाना क्षेत्र में रीवां-रांची राष्ट्रीय मार्ग किनारे घने जंगल के सुरक्षा खाई में सोमवार को तड़के एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची हाथीनाला पुलिस शव का हालत देख दंग रह गई। बाद में मृतक के पहने कपड़े आदि से उसकी शिनाख्त दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव निवासी दिनेश के रूप में हुई,जो बीते 26 दिसंबर से गायब था। गड़दरवा गांव में मामले के आरोपितों के घर के समीप मृतक की लावारिश हाल बाइक दस दिन पूर्व मिली थी। बहरहाल घटनास्थल का दुद्धी व ओबरा सीओ मय फोर्स निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आरोपितों के घर सुरक्षा की लिहाज से पीएसी तैनात कर दिया।वही कंकाल में तब्दील हुए शव का पोस्टमार्टम बीएचयू से कराने का निर्णय लिया गया।
26 दिसंबर से गायब था दिनेश
दुद्धी कोतवाली के मनबसा गांव निवासी दिनेश बीते 26 दिसम्बर की शाम करीब आठ बजे अपने घर से बजाज सिटी 100 up64as7073 बाइक से निकला। देररात तक उसके वापस न लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर उसकी खोजबीन शुरू की। 27 दिसम्बर को दोपहर एक बजे तक दिनेश के मोबाइल पर घंटी जा रही थी। उसके बाद वह भी बंद हो गया। खोजबीन के दौरान उसकी बाइक गडदरवा गांव के विजय गुप्ता के घर के समीप से संदिग्ध हालत में बरामद होने पर परिजनों में संभावना प्रबल जताते हुए इसकी जानकारी हाथीनाला पुलिस को देते हुए लापता युवक का पता लगाने की गुहार की। मृतक के पिता शिवकुमार ने बताया कि पुलिस उस दिन डांट फटकार परिजनों को थाने से भगा दिया। इसके बेहाल परिजन पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से गायब बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उसकी तलाश के लिए गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाथीनाला पुलिस 28 दिसम्बर को आरोपित युवती की मा,बाप के अलावा, विजय सिंह गोंड पुत्र स्व मटुक, देव सिंह पुत्र स्व0 तिलक, मनोज तिवारी पुत्र शम्भू तिवारी, विजय गुप्ता पुत्र बुद्धनाथ, देव सिंह पुत्र तिलकधारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
कैसे पता चला शव का
सोमवार को तड़के रीवां-रांची हाइवे से करीब दो सौ मीटर अंदर घने जंगल मे वन विभाग के सुरक्षा खाई में एक कंकाल पड़े होने की सूचना बीट चौकीदार के देते दुद्धी हाथीनाला पुलिस में हड़कंप मच गया। कुछ ही देरबाद मौके पर हाथीनाला एसओ दलबल के साथ पहुंचे,तो मृतक के कपड़े हुलिया आदि देख माथा ठनका। तत्काल बारह दिन से गायब दिनेश के परिजनों को बुलाकर शव दिखाया,तो कपड़े आदि देखकर दहाड़े मारने लगे।
हत्या कही और करके शव ठिकाने लगाने की लग रही है कयास
गडदरवा गांव में आरोपित के घर से करीब छ किमी दूर दुद्धी-हाथीनाला मार्ग से करीब दो सौ मीटर अंदर दाहिने की ओर पगडण्डी सड़क के किनारे जंगल के सुरक्षा खाई में मिले शव को देख लोग यही आशंका जता रहे है कि उसकी हत्या कही और करके उसके शव को यहां ठिकाना लगाया जा रहा है। घटना स्थल पर सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चन्देल,सीओ ओबरा, थानाध्यक्ष चोपन, हाथीनाला, दुद्धी कोतवाल मनोज कुमार सिंह सहित पीएसी बल मौजूद रही। सुरक्षा के मद्देनजर गडदरवा गांव में मनीषा के घर पर पीएसी बल लगाई गई है।
हाथीनाला थानाध्यक्ष भइया जी एसपी सिंह ने कहा कि घटना के मद्देनजर एसओजी फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। शव को क़ब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। अभी हिरासत में किसी को नही लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। मृतक के परिजन हाथीनाला में मौजूद है। शव का इंतजार कर रहे हैं।