राजन
पुरोहित सनी दत्त पाठक की सूझबूझ से बची बन्दर की जान
मीरजापुर(उत्तर प्रदेश)। विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर में गुरुवार को एक बंदर बिजली की जाली में फंस गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। वही मौके पर मौजूद पुरोहित सनी दत्त पाठक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए घटना की सूचना थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय को दिया। वही सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सावधानी पूर्वक प्रयास कर बंदर को सकुशल मौत के मुंह से बाहर निकाला।
पुलिसकर्मियों ने बाद में बंदर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पुरोहित सनी दत्त पाठक की इस जिम्मेदारी और तत्परता की दर्शनार्थियों व स्थानीय लोगों ने सराहना की। समय रहते की गई यह कार्रवाई सभी के लिए राहतभरी साबित हुई।







