अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस की कार्रवाई रास नही आ रही है तभी तो अनपरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ममुआर में मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना पर पूछताछ कर रही पुलिस पर तस्करों के द्वारा हमला कर दिया गया,जिसमे एक सिपाही अनिल कुमार घायल हो गया वही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए पांच लोगों का शांति भंग करने के मामले में चालान किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है
। इसी के
तहत
अनपरा थाना क्षेत्र के ममुआर वार्ड नम्बर आठ में फैन्टम मोबाइल वाहन
संख्या UP64 G 0350 की बीट सूचना पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर मादक पदार्थ की बिक्री जोर शोर से होने पर
उप निरीक्षक सच्चिदानन्द दास व
हेड कांस्टेबल अनिल कुमार के साथ मादक पदार्थ की बिक्री के सम्बन्ध में पूछताछ करते समय अचानक सुरेन्द्र भारती, सूरज उर्फ गोगा, राजन उर्फ गोटा, रोहित कुमार भारती, आदित्य भारती, रीना, बन्दना समस्त निवासीगण ग्राम कुलडोमरी टोला ममुआर व अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा पुलिस को गाली गुप्ता देते हुए लाठी दण्डों से मारने पीटने
लगे। जिसमे एक पुलिसकर्मी
हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को गम्भीर चोटें आयी हैं
जिसका इलाज करवाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा
इस मामले के सम्बन्ध में 02 लोगों को गिरफ्तार कर व अन्य अभियुक्तों पर धारा 191(2), 191(3), 190, 132, 121(2), 352, 351(2), 109 बीएनएस व आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम धारा (7) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वही पूछताछ के समय भी कुछ लोगों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था जिसमें 05 लोगों को शांति भंग करने के सम्बन्ध में चालान किया गया है।
फिलहाल मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है।