सीएचसी पहुँचने से पहले गर्भवती महिला की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

9 महीने की गर्भवती महिला की मौत, प्रसव पीड़ा होने पर परिजन एम्बुलेंस से ले जा रहे थे सीएचसी रास्तेबमे तोड़ा दम। गर्भवती की मौत से एक के साथ दो की गई जान

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। तहसील के थाना चकराघट्टा क्षेत्र के जयमोहनी भुर्तिया गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां 9 महीने की गर्भवती महिला गुड्डी की मृत्यु हो गई जिसमें उनके साथ एक और जान भी चली गई। यह घटना बहुत ही दर्दनाक है और इससे पूरे परिवार को गहरा धक्का लगा है। गुड्डी निर्मल की पत्नी थी और उनका 3 साल का लड़का मासूम सोनू के सर से उसकी मां का साया उठ गया।

आपको बता दे की सुबह 5:00 बजे भोर से गुड्डी के पेट में अचानक दर्द होने लगा हालत गंभीर देख परिजनों ने एंबुलेंस को फोन कर दिया।

एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गुड्डी को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई लेकिन बीच रास्ते में ही गुड्डी की मृत्यु हो गई। अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सकों ने जांच कर गुड्डी को मृत घोषित कर दिया।

गुड्डी की मृत्यु का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है

इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और लोग गुड्डी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।