पुलिस नें दो अवैध स्पा सेंटर किया सील।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मनीष चौधरी


सिंगरौली (मध्यप्रदेश)। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत संचालित स्पा सेंटरों के विरूद्ध पुलिस को लगातार नियम विरूद्ध संचालन के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन एवं नगर निगम के डिप्टी कमिश्ननर आर. पी. वैश्य एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा थाना बैढ़न क्षेत्र में संचालित 777 थाई स्पा सेंटर बिलौंजी एवं केंडल थाई स्पा सेंटर मंगलम पैलेस रोड बिलौजी में रेड कार्यवाही की गई।

जहां 777 थाई स्पा सेंटर एवं केंडल थाई स्पा सेंटर मंगलम पैलेस रोड बिलौजी में नगर निगम द्वारा दिए गए। ट्रेड लायसेंस एवं गुमास्ता शर्तों का उल्लघंन पाए जाने पर मौके पर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पंचनामा तैयार कर सीलबंद किया गया है।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?