अमित मिश्रा
0 कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं मामला दर्ज कर चार का
किया चालान
0 कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी के समीप घसिया बस्ती बना अपराधों का गढ़
सोनभद्र । मंगलवार को कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके बताया गया कि थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 12 घण्टों मे अपह्ररण हुई 2 वर्ष की बच्ची को बरामद किया गया व अपह्ररण करने करने वाले 4 नफर अभियुक्तों को गिरफतार किया गया ।
बीते सोमवार देर शाम 9 बजे को अतुल कुमार पटेल पुत्र जवाहिर सिंह नि0 रा0गंज कस्बा अशोकनगर रोडवेज के सामने थाना रा0गंज सोनभद्र के द्वारा सुचना दी गई कि मेरी भांजी अदिती उम्र करीब 2 वर्ष बाहार खेल रही कुछ अज्ञात महिला व पुरुष द्वारा चोरी कर लिया गया है।
जिसके संबध मे थाना रा0गंज सोनभद्र पर भारतीय न्याय सहिता 2023 के तहत विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हुआ । प्रभारी निरीक्षक रा0गंज द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा 4 टीमे गठित की गई टीमो द्वारा जगह-जगह पर वाहन चेकिंग व नाका बंदी की गई । मुखबिर खास से सुचना मिलने पर रा0गंज पुलिस द्वारा 4 अपहरणकर्ताओं के साथ पुलिस ने अपहृता बच्ची को सकुशल बरामद किया । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण मे प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस टीम को शाबासी दी गयी । आम जनमानस मे इस घटना के त्वरित सफल अनावरण पर स्थानीय पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुलिस के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की । पुलिस ने अभियुक्तों को चुर्क तिराहा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त लौंगी पत्नी स्व0 राजकरन निवासी घसिया बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष। प्रतिमा पत्नी रवि कुमार निवासी घसिया बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष। रवि कुमार घसिया पुत्र बैजनाथ निवासी घसिया बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष। रिनवा कुमार घसिया पुत्र दुलारे निवासी घसिया बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 37 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना राबर्ट्सगंज, उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी कस्बा, हे0का0 मनीष कुमार चौकी, लवकुश खरवार, राजेश पासवान, मदन कुमार, चन्द्रकला को पुलिस अधीक्षक ने शाबासी व इनाम की घोषणा की ।