वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र से सटे झारखंड राज्य में आगामी 13 नवंबर को हो रहे विधानसभा चुनाव के मध्येनजर जहां उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है वहीं झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत रांची- रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर में मजिस्ट्रेट अशोक कुमार जेई के नेतृत्व में पुलिस बल वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सटे राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव के मध्येनजर शासन के द्वारा मिले दिशा निर्देश के अनुसार बॉर्डर पर तीन शिफ्ट में दरोगा, कांस्टेबल,पीएस बल वाहनों की सघन चेकिंग के लिए तैनाती की गई है ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाले वस्तु अवैध मादक पदार्थ, पैसा, हथियार का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं करने के उद्देश्य से गहन चेकिंग कराई जा रही है।
ताकि चुनाव सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। वही झारखंड बिलासपुर में तैनात मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने बताया कि गढ़वा डीसी के द्वारा यह सख्त हिदायत दी गई है कि बॉर्डर क्षेत्र से आने वाले छोटी बड़ी वाहनों की गहन तलाशी ली जाए चुनाव को प्रभावित करने वाले वस्तुओं को लाने वाले वाहनों को जप्त करते हुए व्यक्तियों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
बीते 15 अक्टूबर से चल रहा वाहन चेकिंग अभियान में अब तक दो बार अवैध शराब का खेप जप्त करने में सफलता हासिल की गई है। इस दौरान ए एस आई सुदामा राम, दरोगा राजीव कुमार तिवारी, मनीष प्रजापति, उत्कर्ष यादव सहित कई लोग मौजूद थे।