अमित मिश्रा
जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिए गए कड़े दिशा निर्देश
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में नववर्ष को लेकर युवा वर्ग तैयारियों में जुटा है तो वही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है। 12 टूरिज्म स्थल व 6 धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि नववर्ष को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर जनपद के सभी पर्यटक स्थल व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। वहीं थाना प्रभारी , चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए है किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है, एलआईयू व इंटेलिजेंट सहित अन्य टीम में भी लगाई गई हैं जो देर रात्रि से अगले दिन शाम तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुश्तैद है वही यातायात में किसी तरह का व्यवधान न आये इसके लिए यातायात पुलिस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है।