अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर मंगलवार की रात में डाला बाजार की तरफ से जा रहे बाइक सवार को विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार मारा टक्कर जिसमें एक बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । वही दूसरी बाइक पर सवाल युवक को भी मामूली चोट आई। वहीं घटना को अंजाम देकर दूसरा बाइक सवार मौका देखकर घटना स्थल से फरार हो गया । मौके पर जुटे लोग ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दिया।
सूचना पाकर मौके पहुंची डाला पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से बाइक सवार घायल को चोपन अस्पताल भेजवाया। बताया जा रहा घटना में घायल बाइक सवार संतोष कुमार पुत्र रामगुली 30 वर्ष निवासी ग्राम कोटा ,धवईडंडी थाना चोपन जो की डाला से नौवटलिया जा रहा था ।