गौरव पाण्डेय
रामगढ़ (सोनभद्र)। रामगढ़ बाजार। कल शाम को रामगढ़ बाजार में चोरों ने एक दुकान के पास से मोटरसाईकिल चोरी कर ली। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें चोर की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है।
मोटरसाईकिल के मालिक धर्मजीत सिंह ने पंन्नुगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना से रामगढ़ बाजार के व्यापारियों और निवासियों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।