अमित मिश्रा
0 मूल निवास व दोस्त मित्रों से की जा रही है पुलिस की पूछताछ
0 कमरे से सूद ब्याज लिखी हुए डायरी भी गायब मोबाइल नंबर की जांच सुरु
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्म नगर स्थित एक मकान में बीते शनिवार रात्रि हुई बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर पति-पत्नी की हत्या मामले में बीते 24 घंटे से पुलिस की साथ टीम में खघाल रही रिकॉर्ड दर्जनों लोगों से की गई पूछताछ दोस्त मित्र यार व मूल निवासी तक पहुंच रहे पुलिस के हाथ।
वही इस मामले में एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि 7 टीम लगाई गई है पूछताछ व जांच जारी है सीसीटीवी की जांच कराई जा रही है सभी रोडो पर लगे मकान व व्यवसायों में लगे टीवी की जांच के लिए टीम गठित कर जांच अपडेट ली जा रही है हत्या के दिन कमरे से सूद ब्याज दर्ज हुई डायरी भी गायब है
और जमीन के लेनदेन संबंधित मामले भी कुछ सामने आ रहे हैं जिसमें दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा आखिरकार किन कर्म से किन लोगों द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया है।
7 टीम में जांच में लगाई गई है मूल निवास तक पहुची पुलिस टीम
पुलिस टीम द्वारा मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में स्थित मूल निवास स्थल पर पहुंचकर संबंधित मामले में जांच पड़ताल कर रही है वहीं नगर के विभिन्न मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी जच्चा पर ताला जा रहा है बच्चों द्वारा मिली जानकारी व आसपास से दर्जनों लोगों से की गई पूछताछ में मिले सच के आधार पर वह मोबाइल के कमांडर के माध्यम से पुलिस टीम तेज कर दी गई है जल्द ही मामले में कुछ न कुछ खुलासा किया जाएगा।
वही नगर के व्यापारि राजेश गुप्ता ने बताया कि इस तरह सरेआम घर में घुसकर
धार दार हथियार से बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय की पति पत्नी की हत्या यह कोई बड़ा मामला समझ में आता है जिसमें बड़े लोगों की भी संलिप्त हो सकती है पुलिस स्पष्ट पूर्वक इस मामले में जांच कर संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।