Search
Close this search box.

पुलिस ने अवैध 125 किलो विस्फोटक पकड़ा, बड़ी साजिश का किया पर्दाफाश।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 125 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई क्षेत्र में दहशत फैलाने की बड़ी साजिश को विफल करने का संकेत देती है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद नौगढ़ पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। कस्बा नौगढ़ के एक मकान पर छापा मारने के दौरान पांच पेटियों में 1000 बेलनाकार विस्फोटक ईडी गुल्ले बरामद हुए, जिनका कुल वजन 125 किलोग्राम था।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिनेश कुमार और शिवाकांत सिंह यादव के रूप में हुई है। दोनों के पास से किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं मिला। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने विस्फोटक की खरीद-फरोख्त और उसकी योजना को लेकर चुप्पी साध रखी है। पर पुलिस अब इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि इस साजिश से जुड़े हर व्यक्ति को कानून के शिकंजे में लाया जाए।

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह और परशुराम राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा, “यह कार्रवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बड़ी उपलब्धि है।” पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat